
भीलवाड़ा । मंगरोप थाना क्षेत्र में लापता मिले बालक की सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन भीलवाड़ा ने बालक को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत कर आश्रय हेतु एवरेस्ट शेल्टर में आश्रय हेतु रखवाया, बालक के परिवार का पता चलने पर बालक के परिवार को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव द्वारा बालक को उसके पिता को सुपुर्द किया गया। बालक निशान, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।