Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पत्नी के नाते जाने से परेशान युवक चढ़ा टॉवर पर, बोला मुझे मेरी बीवी दिलवाओ नही तो कूद जाऊंगा टॉवर से

$
0
0

भीलवाड़ा । शहर के दादीधाम के निकट कच्ची बस्ती में सोमवार सुबह एक युवक टॉवर पर जा चढ़ा जिससे हड़कंप मच गया, युवक की पत्नी नाते चली गई जिससे वह काफी दिनों से परेशान है इसके चलते वह टॉवर पर चढ़ गया, युवक के पिता ने बताया की पत्नी के छोड़ जाने से युवक आहत हैं और जो नाते ले गया है वो झगड़े का पैसा नहीं दे रहा है जबकी मामला न्यायालय में विचाराधीन बताया गया है। युवक का नाम दिनेश बैरवा  है जो सोमवार सुबह 10 बजे टॉवर पर चढ़कर बीवी दिलवाने की मांग पर अड़ गया और चिल्लाने लगा मुझे मेरी बीवी दिलवाओ नही तो टॉवर से कूदकर जान दे दूंगा, मौके पर मौजूद परिजनों द्वारा समझाईंश के प्रयास किए गए वही ड्रामा देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और  युवक को नीचे उतारने के लिए प्रयास किए  । एक घंटे नाटकबाजी करने के बाद युवक नीचे उतर आया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles