
जहाजपुर । जलझूलनी एकादशी पर राम रेवाड़ी के जुलूस पर जामा मस्जिद के बाहर हुई पत्थर बाजी के बाद कस्बे का माहौल तनाव पूर्ण हो गया है रामरेवाड़ी के जुलूस पर पत्थर बाजी होने से हिंदू समाज में रोष व्याप्त है । वही जुलूस पर पत्थर बाजी की घटना के राम रेवाड़ी का जुलस नहीं निकल सका एवं घटना के विरोध में रविवार को भी जहाजपुर कस्बा पूर्णतया बंद है । वहीं घटना को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है और कस्बे में जगह जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है कस्बा पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है जिला कलेक्टर एसपी सहित आला अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ।