Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

तालाब में तैरती मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका, गले पर मिले निशान

$
0
0

रायला । ( लकी शर्मा) रायला थाना क्षेत्र के लांबिया कला के नजदीक हड्डी फेक्ट्री की पुलिया के पास बने नए तालाब में शुक्रवार को पानी की नाड़ी में महिला की तैरती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई । म्रतक महिला की पहचान 30 वर्षीय मुमताज पत्नी संपत काठात गोवलिया पंचायत नाड़ी ब्यावर के रूप में उसके पति ने की। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह रायला पुलिस को एक अज्ञात महिला की लाश मिलने की सूचना मिली थी । जिसके चलते पुलिस के आलाधिकारी व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुच के जांच शुरू की । महिला के हाथ पर रमजान नाम खुदा है जिसके आधार पर और मीडिया में खबर चलने के बाद महिला के पति ने महिला की पहचान की । महिला के गले पर निशान भी मिले है जिस कारण पुलिस को हत्या का अंदेशा है पुलिस का मानना है की महिला की हत्या करके तालाब में फेका गया है। स्पष्ट स्थित पाने के लिए मेडिकल बोर्ड से बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा । रिपोर्ट आने के बाद सारी सच्चाई सामने आएगी । प्रथम दृष्टया पुलिस ने इस मामले को हत्या से जोड़ा है । पुलिस बारीकी और गहनता से मामले की जांच में जुट गई है ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles