
गुरला:- बद्री लाल माली
नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला शिव नगर में गंगापुर की ओर से आ रही ट्रक ने तीन गायों को चपेट में लेन से दो गायों की मौके पर ही मौत हो गयी व एक गायल हो गयी । सूचना मिलते ही गुरलाँ गोरक्षा दल व पुर गोरक्षा दल व हाईवे टोल कर्मचारी मौके पर पहुंचे व घायल गाय को प्राथमिक उपचार के लिए भीलवाड़ा चिकित्सा भेजा गया ।
मुजरास टौल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर असंतोष
ग्रामीणों ने मुजरास टौल की कार्यप्रणाली, आवारा पशुओं के प्रबंधन के प्रति कार्य नहीं करने पर आक्रोश जताया, हाईवे पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है आए दिन लोग पशुओं से दुर्घटना ग्रस्त होते हैं परन्तु मुजरास टौल प्रबंधन इन दुर्घटनाओ के प्रति अनजान है गायों के रेडियम बेल्ट नहीं लगाते, गायों को रोड़ से हटाकर गोशाला में पहुचाने की जहमत नहीं उठा रहे ।