Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

नेताजी ने दे डाली पुलिस को धमकी,चेलेंज देकर बोले गुर्जर समाज की गाड़ी पकड़ी तो मेरे जूते बात करेंगे और जमीन में गाड़ दूंगा

$
0
0

भीलवाड़ा ।  शाहपुरा जिले की जहाज़पुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चार में से तीन चुनाव हार चुके कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। भीलवाड़ा में वाहनों के नंबर प्लेट को लेकर पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई के विरोध में उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि पुलिस में अगर दम है तो गुर्जर लिखी गाड़ी पकड़े और थाने में डालें, चैलेंज करता हूं ऐसा किया तो मेरा जूता बात करेगा’। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने बुधवार को भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी में आयोजित एक सभा में यह यह धमकी सार्वजनिक मंच से दी। भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले में पुलिस अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिन पर नंबर प्लेट की जगह जातियां उपजातियां या अन्य नाम लिखे हुए हैं। शाहपुरा के पुलिस अधीक्षक राजेश कावट ने धीरज गुर्जर के बयान पर कहा कि पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई करती है। हमें किसी जाति से लेना देना नहीं है, कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कोटडी में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर पुलिस को धमकी देने तक कि नहीं रुके आगे बोले यह कोटडी पारोलीं और आसपास के थानेदार कहते हैं कि ‘मोटरसाइकिल के पीछे गुर्जर लिखा हुआ है उसको थाने में बंद कर दो उनको मैं चैलेंज कर रहा हूं कि अगर किसी कार्यकर्ता की मोटरसाइकिल को हाथ भी लगा लिया तो धीरज गुर्जर का जूता उनसे बात करेगा’। धीरज गुर्जर आगे बोले यह लड़ाई में इसलिए नहीं लड़ रहा हूं कि लोग कहेंगे कि चुनाव हारने के बाद मैं अभी तक ठंडा नहीं हुआ हूं। उनको एक बात कह दूं धीरज गुर्जर ने चुनाव हारने के बाद एक कदम पीछे लिया। अगर मैंने जंप लगा लिया तो धरती में गाड़ दूंगा इस बात को ध्यान में रखना। पुलिस को दी गई धमकी के बारे में धीरज गुर्जर ने अपने बयान में कहा कि मैंने कोटडी की सभा में जो कुछ कहा उसे पर अभी भी कायम हूं। हमारे इलाके में पुलिस जातिगत रूप से टारगेट कर रही है। मैंने उसी को लेकर अपना विरोध जताया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles