
करेड़ा। राजेश कोठारी
प्रशासन के लाख जतन के बाद भी ग्रामीण लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। पानी में जान जोखिम में डालकर वाहन निकाल रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उप खंड क्षेत्र के डेलास गांव के नजदीक से कोठारी नदी मानसून की अच्छी बारिश से पुरे वैगन से साथ पुलिया पर पानी चल रहा है जहां डेलास निवासी नारायण गुर्जर बाइक से नदी की पुलिया पार कर रहा था इस दौरान पानी में अनियंत्रित हो जाने से बाइक सहित युवक नदी में जा गिरा। गनीमत रही है कि वहां कुछ युवक खड़े थे जिन्होंने सजकता दिखाते हुए पानी में कुद कर युवक व उसकी बाइक को बाहर निकाला ।