
मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ कस्बे में मुस्लिम समुदाय द्वारा हिन्दु बाहुल्य क्षेत्र में जुलूस निकालने की रोक की मांग करते हुए विभिन्न हिन्दु संगठनों नें सोमवार कों एसडीएम कों ज्ञापन दिया था।उसी दिन देर शाम कों उपखंड अधिकारी नेहा छिपा की अध्यक्षता में डिप्टी श्याम सुन्दर विश्नोई,तहसीलदार विपिन चौधरी,थाना प्रभारी दिलीप सिंह नें शांति समिति की बैठक ली थी।पिछले दिनों हिन्दु युवती के साथ हुई घटना से सर्व हिंदू समाज में रौष व्याप्त हैं।ज्ञापन के जरिये हिन्दु संगठन नें मांग की है की मुस्लिम समुदाय के द्वारा सालों से हिंदू बाहुल्य क्षेत्र से निकाले जाने वाले जलसे की पूर्व की स्वीकृति निरस्त की जाए ताकी दोनों पक्षो में किसी तरह का कोई विवाद न उपजे। प्रशासन नें दोनों पक्षो से समझाईस की थी लेकिन सहमती नहीं बन पाई।हिन्दु संगठनों की मांग के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बुधवार शाम कों आगामी मुस्लिम त्यौहार बरावफत में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच जलसा निकलवाने की मांग कों लेकर उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा है।