Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पेसमेकर धोखाधडी के अभियुक्त को सैफई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

$
0
0

नॉन एमआरआई पेसमेकर लगाने से कई मरीजो को हो चुकी है मौत, कई मौत के मुंह मे

(सुघर सिंह सैफई)

सैफई (इटावा)। स्मार्ट हलचल/उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई इटावा में अनावश्यक आर्बिट्रेरी परचेज, पेसमेकर धोखाधडी, गहन भ्रष्टाचार एवं अनावश्यक विदेश यात्राएं के आरोपी डाक्टर को पेसमेकर उपलब्ध कराने वाले वाँछित अभियुक्त को सैफई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

एसएसपी इटावा संजय वर्मा ने बताया कि 7 फरवरी 2022 को चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेशर डा0 आदेश कुमार द्वारा डा0 समीर सर्राफ तत्कालीन असिस्टेन्ट प्रोफेसर कार्डियोलोजी विभाग सैफई इटावा के विरुद्ध अनावश्यक आर्बिट्रेरी परचेज, पेसमेकर धोखाधडी, अनावश्यक विदेश यात्राएं एवं गहन भ्रष्टाचार करके विश्वविद्यालय को लाखों रुपये के लोकधन की वित्तीय हानि तथा मरीजो को भी धोखाधडी का शिकार बनाये जाने के संबंध में मु0अ0सं0 17/2022 धारा 7/8/9/13/14 भ्रष्टाचार निवारण अधि0 1988 व धारा 467/468/471/420/304 भादवि पंजीकृत कराया गया था । इस मामले में थाना सैफई पुलिस द्वारा अभियुक्त डॉ समीर सर्राफ पुत्र जितेन्द्र कुमार को दिनांक 7 नवंबर 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी । कल रविवार को थाना सैफई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0 17/22 से संबंधित अभियुक्त पीजीआई सैफई के गेट नं 03 के पास खडा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सैफई पुलिस टीम द्वारा पीजीआई सैफई के गेट नं 03 के पास से समय 12 :28 बजे अभियुक्त इन्द्रजीत कुमार पुत्र बाढूराम को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मैं कृष्णा हेल्थ केयर जो बायोट्रोनिक कम्पनी के पेसमेकर की आपूर्ति करता हूं । मेरा कार्य फर्म से पेसमेकर लेकर सम्बन्धित चिकित्सक को उपलब्ध कराना है वर्ष 2018 से पीजीआई सैफई के डा0 समीर सर्राफ द्वारा मरीजों को नॉन एमआरआई पेसमेकर लगाकर एमआरआई पेसमेकर का मूल्य मेरे माध्यम से परिजनों से वसूला गया । बायोट्रोनिक कम्पनी के एमआरआई पेसमेकर का मूल्य लगभग 2 लाख रूपये तथा नॉन एमआरआई पेसमेकर का मूल्य 80 से 90 हजार तक होता है। इस वसूली की अधिक धनराशि में से 10 प्रतिशत कमीशन मुझे दिया जाता था और बताया कि उसके द्वारा डा0 समीर सर्राफ को लगभग 70 से 80 पेसमेकर उपलब्ध कराये गये हैं गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम इन्द्रजीत पुत्र बाढूराम निवासी सी-51 सहकार नगर मसवानपुर थाना कल्यानपुर जनपद कानपुर नगर मूल पता- ग्राम लोहारपुर पोस्ट टन्डवा थाना तरवा जनपद आजमगढ़ बताया है।
गिरफ्तारी टीम में क्षेत्राधिकारी सैफई शैलेन्द्र प्रताप गौतम, प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई अलमा अहिरवार उ0नि0 सतीश कुमार, का0 पुष्पेन्द्र सिंह शामिल रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles