
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर के कोटा बाईपास स्थित केशव पोरवाल हॉस्पिटल में एक 8 साल की बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे गुस्साए परिजनों ओर लोगो ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा खड़ा कर प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । वही सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए समझाइश के प्रयास किए । जानकारी के अनुसार मलाण सुभाष नगर निवासी सांवरमल बलाई की 8 वर्षीय पुत्री अर्पिता को शनिवार के दिन उल्टी दस्त की शिकायत के बाद केशव हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था जहां चिकित्सकों ने वेंटीलेटर नही होने की बात कहकर दूसरी जगह बच्ची को ले जाने के लिए कह दिया जब एंबुलेंस बालिका को लेने पहुंची तो बाहर लाते वक्त उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजन भड़क गए और चिकिस्तको के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और कार्यवाही की मांग की । सूचना पर पहुंची सुभाष नगर थाना पुलिस ने काफी समझाइश की जिसके बाद परिजन मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए । मृतक बालिका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया जहां पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू हुई वही परिजनों ने रिपोर्ट देकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है । पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट से पता चल पाएगा की वास्तविकता क्या है उसके बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।