
भीलवाड़ा । पहली बार ऐसा हुआ है जब न्यायालय ने नाबालिग आरोपी को उम्र कैद की कड़ी सजा से दंडित किया हो । भीलवाड़ा में पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी नाबालिग को उम्र कैद की सजा से दंडित किया है । मामला 2023 का पंडेर थाना क्षेत्र का है जहां जंगल में बकरिया चराने गई मासूम बालिका का आरोपित ने अपहरण कर दुष्कर्म किया था । जब आरोपित नाबालिग ने जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया था तब वह महज 16 साल का था अभी उसके बालिग होने में चार महीने बाकी है । पोक्सो कोर्ट ने आरोपी नाबालिग के नाम और गांव के नाम को गोपनीय रखा है । क्युकी मामला नाबालिग से जुड़ा है । दोषी को फिलहाल बाल सुधार गृह भेजा गया है और बालिग होने के बाद जेल भेज दिया जाएगा ।