
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में चारभुजा नाथ मंदिर पर शुक्रवार को ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया, चारभुजा नाथ को भोग लगाकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की । पुजारी भंवर दास वैष्णव ने बताया कि शुक्रवार को चारभुजा नाथ मंदिर पर ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया, जिसमें दोपहर को चारभुजा नाथ को प्रसादी का भोग लगाकर नई पोशाक धारण करवाई गई, वही आसपास के मंदिरों के पुजारियों को बुलाकर भोजन करवाया गया । ग्रामीणों ने चारभुजा नाथ से क्षेत्र में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की । इस दौरान देवालाल जाट, लालाराम, रामलाल, रामेश्वर लाल, अंबालाल, नंदराम दास वैष्णव, शंकर लाल, हीरालाल, प्रभु लाल, शम्भू जाट, नारायण जाट, दिनेश जाट सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे ।।