Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को किये गये अंग उपकरण वितरण

$
0
0

जगदीश दहिया

गुड़ामालानी।स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संदर्भ केन्द्र में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को प्रधानाचार्य हितेंद्र सिंह चौहान, आरपी (विशेष शिक्षा) पवन कुमार , दमा राम के मुख्य आतिथ्य में ब्लॉक स्तरीय अंग उपकरण वितरण शिविर सम्पन्न हुआ।
शिविर में प्रधनाचार्य हितेंद्र सिंह चौहान ने उपस्थित संदर्भ व्यक्तियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे छात्र-छात्राएं जो दिव्यांगता अधिनियम-2016 में निर्धारित 21 श्रेणियों में आते हैं तथा जो कक्षा 1 से 12 तक में अध्ययनरत हैं, ऐसे दिव्यांग छात्र-छात्राओं को आवश्यकतानुसार अंग-उपकरणों के साथ-साथ पेंशन, प्रमाण पत्र, निःशुल्क रोडवेज बस पास आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने दिव्यांग छात्र-छात्राओं से संबंधित किसी भी कार्य के लिए संदर्भ व्यक्ति विशेष शिक्षा से सम्पर्क करने की बात कही।
कार्यक्रम में आरपी सीडब्ल्यूएसएन पवन कुमार ने दिव्यांग छात्र-छात्राओं को आवश्यकतानुसार सम्बल प्रदान करते हुए शिक्षा की मुख्यधारा में बनाये रखने के लिए संदर्भ केंद्र राउमावि गुड़ामालानी के द्वारा अभिभावकों को जागरूक करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। ब्लॉक स्तर पर कार्यरत विशेष शिक्षा से संबंधित कार्मिक विशेष शिक्षको द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं को आवश्यक सम्बल प्रदान करते हुए विभिन्न राजकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया।
आरपी सीडब्ल्यूएसएन दमाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग विद्यार्थी, जिन्हें सत्र 2022-23 एवं 2023-24 में एलिम्को टीम कानपुर द्वारा असेसमेंट कैम्प के दौरान विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को आवश्यक अंग-उपकरण के लिए चयनित किया गया था, उन चयनित 32 दिव्यांग विद्यार्थियों अंग उपकरण वितरित किये गये।
इस अवसर पर विशेष शिक्षक जगदीश, केशव कुमार गौड़ , अर्जुन कुमार व.स., दिव्यांग अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles