Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पुष्कर नगर पालिका , नगर परिषद में हुई क्रमोन्नत

$
0
0

* ⁠मुख्यमंत्री व केबिनेट मंत्री रावत का जताया आभार
 (हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/ अजमेर/स्मार्ट हलचल/राजस्थान सरकार ने अपने बजट भाषण में पुष्कर नगरपालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत घोषणा की थी । जिसकी अनुपालना में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक ने सोमवार को पुष्कर नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत करने की विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है। अब पालिकाध्यक्ष सभापति कहलाएंगे। वहीं अधिशाषी अधिकारी की जगह आयुक्त के रूप में प्रशासनिक अधिकारी परिषद की कमान संभालेंगे। सभी अपने अपने पदों से नगर परिषद बनने पर स्वतः होगे
जिसमें उपाध्यक्ष भी उपसभापति होंगे ।
गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने बजट भाषण में पुष्कर नगर पालिका को परिषद में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। बजट घोषणा की अनुपालना में सोमवार को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला ने इसकी विधिवत अधिसूचना जारी की है। जिसमें बताया गया है कि राजस्थान नगर पालिका अधिनियम की धारा 329 सपठित धारा 337 की शक्तियों का प्रयोग एवं क्षेत्र के बढ़ते औद्योगिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित मानकों में राज्य सरकार ने शिथिलन देते हुए पुष्कर की तृतीय श्रेणी की नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत किया गया है।
नगरपालिका क्रमोन्नत होने पर नगर वासियो में ख़ुशी की लहर दौड़ गई । लोगों ने सभापति बने कमल पाठक का स्वागत किया व मालाएँ पहनाई। पाठक ने इस मौक़े पर पर कहा कि परिषद बनने से पुष्कर विकास के नये आयाम खुलगे । पाठक ने पुष्कर वज व केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत का भी आभार व्यक्त किया ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles