Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

बोलेरो लूट का मुख्य फरार दो हजार का ईनामी बदमाश मय अवैध देशी पिस्टल के किया गिरफ्तार

$
0
0

दिनेश लेखी

खेरली।स्मार्ट हलचल । थाना पुलिस ने बोलेरो लूट का मुख्य फरार दो हजार का ईनामी बदमाश मय अवैध देशी पिस्टल के गिरफ्तार किया गया है।थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि 31मई 2024 को परिवादी देवेन्द्र निवासी रेल खेडली ने मामला दर्ज कराया कि 30 मई को मुल्जिमान द्वारा प्रार्थी की गाडी बोलेरो को किराये पर लेकर अलवर ले जाना तथा मारपीट व फायरिंग कर बोलेरो लूट कर ले जाना बताया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी जोगेन्द्रसिहं राजावत के सुपरवीजन में खेरली थाना पुलिस टीम का गठन कर संभावित स्थानों पर दबिस दी गई व लगातार प्रयास करते हुए मुल्जिम पवन यादव पुत्र मुखराम जाति अहीर उम्र 23 साल निवासी बंगन का नगंला को दो सितम्बर को मय अवैध देशी पिस्टल के गिरफ्तार किया गया है।
गठित टीम महावीर प्रसाद उनि पुलिस थाना खेडली, सुरेश कानि,भगतसिहं कानि, मधुसूदन कानि मौजूद थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles