
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल । सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने और शहर की शांति खराब करने की नीयत से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर के सामने गाय की कटी पूछ डाल दी थी।
इस संबंध में पुलिस थाना कोतवाली ने कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।
पूर्व में गिरफ्तार बबलू शाह पिता निसार मोहम्मद से परंपरागत पुलिसिंग करते हुए गहन पूछताछ में उक्त घटना करित करने में दुष्प्रेरण करने वाले सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। रईस पुत्र यूसुफ मोहम्मद उम्र 26 साल निवासी गंगापुर हाल शास्त्री नगर भीलवाड़ा के साथ छोटू शाह पिता निसार मोहम्मद उम्र 38 साल जाती शाह (फकीर) शास्त्री नगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है।