
स्मार्ट हलचल/सुप्रसिद्ध शिव धाम मे सोमवती अमावस्या का महात्यम होने से मंगला आरती से श्रद्धांलु पहुँचने क्रम शुरू हुआ जो मेला प्रवतीत हुआ।
भगवान श्री तिलस्वां नाथ का वैदिक मंत्रोचार से पूजा अभिषेक हवन किए।
वही मंदिर ट्रस्ट की ओर से अभिषेक हवन किए गए।
आज गर्मी तपन के बिच तिलस्वां के मुख्य सड़क पर जाम लगते रहे।
श्रद्धांलु सुविधा के आभाव मे इधर उधर सुलभ सुविधा के लिए भटकते रहे। श्रद्धांलु ने सुलभ सुविधा सहित आदि व्यवस्था के लिए मांग की है।इस मौके पर महंत, पुजारी, ट्रस्ट व जन प्रतिनिधि, सरपंच पुलिस प्रसाशन आदि लोग उपस्थित रहे।