Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

फसलों को चौपट कर रहे जंगली सुअर

$
0
0

राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र में किसान इन दिनों जंगली सुअरों से काफी परेशान हैं जो खडी फसलों को नुक़सान पहुंचा रहे हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के चावंडिया, डांग का खेडा निवासी रतन लाल कुमावत,बाबू लाल हरिजन, सोहनलाल कुमावत,उदय लाल कुमावत ने बताया कि खेतों में खडी मक्का की फ़सल को जंगली सुअर नुकसान पहुंचा रहे हैं इनका इतना आतंक है कि ये झुंड में आकर रात्रि को खेतों में फसल को नुक़सान पहुंचा रहे हैं काश्तकारों का कहना है कि हमने खेतों की सुरक्षा भी कर रखी है फिर भी ये खेतों में घुसकर फ़सल बर्बाद कर रहे हैं इन जंगली सुअरों के आतंक से काश्तकार खेतों में रात्रि को रखवाली करने पर मजबुर हो रहे हैं । किसानों ने बताया कि रात होते ही जंगली सुअर खेतों में घुस जाते हैं जो खडी फसल को तहस-नहस कर रहे हैं । वहीं क्षेत्र के डेलास,मेवासा सहित अन्य गांवों में सैकड़ों बीघा जमीन पर खड़ी फसल को इन जंगली सुअरों ने तहस नहस कर दिया। जिससे काश्तकारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । किसानों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles