
बानसूर।स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में लगातार दिन दहाड़े बाईक चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। लेकिन अभी बाईक चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है। ताजा मामला सामने आया हैं कस्बें के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने से जहां गुरुवार की शाम को एक बाईक चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप यादव निवासी बहराम का बास अपने पिता की तबीयत खराब होने पर बानसूर उप ज़िला अस्पताल में उसे भर्ती करवाया था। इसी दौरान शाम को हाई स्कूल के सामने श्याम गली में बाईक खड़ी कर दी और पास ही दुकान में आराम करने चला गया। जब शाम को करीब पांच बजे बाहर देखा तो बाईक गायब मिली। इस दौरान उन्होंने आसपास बाईक को देखा तो बाईक का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किया तो पूरा मामला सामने आया। जिसमें एक युवक ने अपने मुंह पर कपड़ा लगा रखा था और बाईक को लेकर फरार हो गया। बाईक चोरी होने को लेकर युवक ने बानसूर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाईक चोर की पहचान करने में जुटी हुई है।