
स्मार्ट हलचल/चौमहला/गंगधार उपखंड क्षेत्र के सेंकडो किसानों ने शुक्रवार को रेली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी गंगधार को ज्ञापन सौंपकर सोयाबीन की फसल का भाव 6 से 7 हजार रुपए करने की मांग की।
भारतीय किसान संघ के बैनर तले सैकड़ो किसानो ने शुक्रवार दोपहर को दुर्गा माता मंदिर परिसर में बैठक की तथा यही से रेली निकाल कर चौमहला कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए उपखंड कार्यालय गंगधार पहुंचे जहां उपखंड अधिकारी को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया,ज्ञापन में किसान संघ ने लिखा की किसानों की आय दो गुना होने की जगह खर्चा दो गुना हो गया है जिससे कृषि घाटे का सौदा हो गया है किसानों ने फसल का मूल्य लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने ,सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिले इस दौरान भारतीय किसान संघ अध्यक्ष ईश्वर सेन सहित क्षेत्र के सेंकडो किसान मौजूद रहे।