Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

मामूली कहासुनी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया हमला, युवक की मौत से गरमाया माहौल, परिजनो और ग्रामीणों ने मोर्चरी के बाहर किया प्रदर्शन, चार डिटेन

$
0
0

रोहित सोनी

आसींद । होटल पर हुई मामूली कहां सुनी ने एक युवक की जान ले ली। होटल पर हुआ विवाद शांत होने के बाद राहुल भील वह उसके परिजन कटार पंचायत के सालारमाला गांव पहुंचे और मारपीट करने वाले युवक के माता पिता को शिकायत की जिसके बाद आरोपी युवक शंभू सिंह,सुरेश सिंह,चेतन सिंह,भानेश्वर सिंह ने मिल कर राहुल भील वह उनके परिजनों पर हमला बोल दिया और लाठी सरिए से मारपीट करने लगे जिसमे राहुल भील निवासी भोपा का बाडिया गांव गोला जिला अजमेर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राहुल भील को आसींद ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य परिजनों का इलाज जारी है। इधर युवक की मौत के बाद आसींद सी एच सी की मोर्चरी के बाहर 4 सूत्रीय मांगों को लेकर परिजनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया । परिजनों ने राहुल के हत्यारे के मकान पर बुलडोजर चला कर मकान को ध्वस्त करने वह मेडिकल बोर्ड से युवक का पोस्टमार्टम करवाने एक करोड रुपए का मुहावजे, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसींद SDM उम्मेद सिंह राजावत वह डिप्टी हेमंत कुमार नोगिया भी मौके पर पहुंच गए। वही विरोध कर रहे परिजनों से समझाइए की जिसमे एक मांग पर सहमति बनी की युवक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से होगा। अन्य मांगों पर सहमति नहीं बन पाई ऐसे में संविधान बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेश नेतृत्व में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी । इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए आसींद थानाधिकारी हंसपाल ने पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया । प्रशासन और परिजनों के बीच समझाइश का दौर 12 घंटे तक चलता रहा। प्रदर्शन सुबह 9 बजे शुरू हुआ जो रात तक चलता रहा परिजनों ओर ग्रामीणों के सहमत होने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम हुआ । वही आसींद पुलिस ने धारा 302 SC,ST सहित विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज करते हुए 4 युवकों को डिटेन किया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles