Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया अश्लील फोटो खींचे वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर ऐठे 10 लाख रुपए, महिला गिरफ्तार

$
0
0

भीलवाड़ा । युवक को ब्लेकमैल कर झूठे मुकदमें मे फंसाने के मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है । महिला ने पीड़ित को ब्लैकमेल कर लाखो रु वसूले थे । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया की मामले को गंभीरता से लिया और खुलासा करने के लिए एएसपी विमल सिंह और अशोक जोशी वृत्ताधिकारी शहर के सुपरविजन में थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई और मामले से पर्दा उठाते हुए आरोपित महिला को गिरफ्तार किया गया । 24 जुलाई को दिलीप सिंह ने प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज करवाया और बताया कि उसके मित्र की बहन सुनिता से उसकी जान-पहचान हुई और सुनिता उसे मोबाईल पर कॉल करने लगी। एक दिन सुनीता ने उसे चन्द्रशेखर आजादनगर में उसके मकान पर बुलाया व नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और उसके अश्लील फोटो व विडियो बना लिये और ब्लैकमेल कर झूठे मामले में फंसाने की धमकियां देने लगी। इस प्रकार सुनिता व उसके भाई नंदकिशोर ने उससे 10 लाख रूपये ऐंठ लिये और बार-बार और पैसे देने के लिये परेशान करने लगे। पुलिस ने मामले की गहनता पूर्वक जांच शुरू की ओर आरोपित महिला सुनिता पुत्री मदन लाल ढोली उम्र 33 साल निवासी सरकारी स्कुल के पास आटुण थाना पुर जिला भीलवाडा हाल चन्द्रशेखर आजादनगर थाना प्रतापनगर भीलवाडा को गिरफ्तार कर लिया ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles