
भरतपुर :स्मार्ट हलचल/जॉर्डन से लोटे कुश्ती कोच का जिले के विभिन्न खेल संगठनों एवं खेल प्रेमियों द्वारा किया गया स्वागत व सम्मान। प्राप्त जानकारी अनुसार जॉर्डन देश की राजधानी अम्मान में दिनांक 17-8-24 से अंडर 17 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग कुश्ती की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के साथ अंडर 17 छात्र वर्ग की टीम के साथ कोच के रूप में नियुक्त होकर गए कुश्ती कोच गौतम सिंह का वापस भरतपुर आगमन पर जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों, खेल संगठनों एवं खेल प्रेमियों द्वारा रेलवे स्टेशन (भरतपुर) पर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार एवं भव्य स्वागत सम्मान किया गया। बताया गया है की जॉर्डन में हमारे खिलाड़ियों द्वारा अभी तक अंडर 17 बालक वर्ग में 2 मेडल जबकि बालिका वर्ग में 5 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए हैं जिसमे बालिकाओं का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा है। स्वागत करने वालों में हाथी पहलवान, कुश्ती अकादमी से सोनू और उनकी टीम, लोहागढ़ स्टेडियम से भोला पहलवान, चंद्रावन पहलवान, हरवीर पहलवान, जीतू पंडित पहलवान, उत्तम पहलवान, रणवीर सिंह, जिला खेल अधिकारी अभिषेक पवार, कबड्डी संघ से संदीप एवं उनकी टीम, पूर्व फिजिकल डिप्टी भूपेंद्र सिंह, जलदाय विभाग से उत्तम सिंह, जेवीवीएनएल से रीजनल ऑफिसर सुधीर प्रताप सिंह, शारीरिक शिक्षक संघ जिला भरतपुर की टीम, शारीरिक शिक्षक संघ जिला डीग की टीम, मंडी समिति से मुनेंद्र सिंह, एथलेटिक्स से तौफिक एवं उनकी टीम, शिव शक्ति समिति से हरेंद्र, दूधाधारी बगीची से चंद्रवीर सिंह पहलवान, जाटोली सरपंच ओमप्रकाश, दो पंचायत समिति सदस्य राजू ठेकेदार, सुखराज पहलवान, गौरव पहलवान, अजय सिंह पहलवान, पार्षद सत्यवान, रूपन पहलवान सनसनी, जगजीत सिंह, कैप्टन सुखदेव सिंह, शारीरिक शिक्षक सुरेश सिंह, प्रेम प्रकाश, जल सिंह नागर, हरीश चतुर्वेदी, यशपाल सिंह, विष्णु, सचिन, दुष्यंत, धीरज सहित यदुनाथ अन्य कई लोग उपस्थित रहे।