
राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के जडाणा गांव में बीती रात को आधा दर्जन लूटेरों ने घर में घुसकर कर सो रहे दम्पति पर हथियारों से जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया वहीं लूटेरों ने घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना कर लूटेरों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार जडाणा निवासी प्यार चन्द गाडरी रात को अपनी पत्नी के साथ सो रहे थे मध्य रात्रि को करीब आधा दर्जन लूटेरों ने घर में घुसकर दम्पति पर धारदार हथियारों से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर सोने की रामनवमी, मादलिया, टाप्स व व पेटी में रखे 40 हजार रुपए भी ले गए। वहीं दम्पति के शोरगुल करने पर आस पड़ोस के लोगों की नींद खुली और इनके घर पर देखा तो दम्पति गम्भीर हालत में थे जिन्हें करेडा चिकित्सालय लाया गया जहां गम्भीर स्थिति होने पर प्राथमिकी उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर किया गया। जहां प्यार चन्द गाडरी की हालत नाज़ुक बनी हुई है वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना कर लूटेरों की तलाश में जुट गए ।