Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

स्वतंत्रता दिवस स्नेह मिलन समारोह आयोजित

$
0
0

राजेंद्र बबलू पोखरना
कोटडी/स्मार्ट हलचल। ब्लॉक के अशोप स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय पीईओ क्षेत्र अशोप के समस्त विद्यालयो में कार्यरत कार्मिको की ओर से स्वतंत्रता दिवस स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कोटडी उदय सिंह ने कार्मिको को कर्म के प्रति वफादारी ओर बालको के प्रति अपनत्व से काम करने को कहा। उन्होंने समारोह आयोजित करने की सराहना करते हुए कहा कि कार्मिको में आपसी 0रेम के साथ सहयोग की भावना का भी विकास होता है। इस दौरान आरपी अनिल कुमार बांगड़ व सत्यनारायण पटवारी ने अनिल जी बांगड़ ने जिला रैंकिंग के सभी बिंदुओं को समय-समय पर अपडेट करने के साथ ही विभाग द्वारा चाही गई सूचनाओं को समयबद्ध तरीके से विभाग को प्रेषित करने को कहा। पीईईओ फारूक डायर ने आभार जताते हुए आगन्तुको का स्वागत किया। जबकि संचालन राजेश प्रजापत ने किया। आगरिया प्रधानाचार्य दुर्गा शंकर शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सभी स्कूल के संस्था प्रधान व कर्मचारी उपस्थित थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles