Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पूर्वोत्तर रेलवे हिन्दी नाट्योत्सव 2024: नाटक प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के ‘बड़े भाई साहब’को मिला,औव्वल खिताब

$
0
0

शीतल निर्भीक
वाराणसी।स्मार्ट हलचल /पूर्वोत्तर रेलवे के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में 22 अगस्त 2024 को गोरखपुर स्थित रेलवे प्रेक्षागृह में ‘‘क्षेत्रीय रेलवे हिन्दी नाटक प्रतियोगिता-2024‘‘ का आयोजन हुआ। महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यालय और मंडलों के वरिष्ठ रेल अधिकारी भी मौजूद थे।

प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल द्वारा प्रस्तुत नाटक “बड़े भाई साहब” ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नाटक सम्राट मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी का नाट्य रूपांतरण था, जिसका निर्देशन अमन श्रीवास्तव ने किया, और दल प्रबंधक अजय कुमार सिंह थे। इस नाटक में बड़े भाई का किरदार विद्याभूषण तिवारी ने निभाया, जबकि छोटे भाई की भूमिका अमन श्रीवास्तव ने की। अन्य किरदारों में अनु रानी राव, विनोद मौर्या, शिवानी, अमरजीत, क्षितिज, कृष्णा, और अर्चना ने अपनी अदाकारी से रंग जमाया।

मंच सज्जा, परिधान, और मेकअप का कार्य आशा शर्मा, पियूष, बृजेश, और लक्ष्मी द्वारा किया गया। इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक विनी​त कुमार श्रीवास्तव ने राजभाषा विभाग और नाटक मंडली के कलाकारों को अपने कार्यालय में बधाई दी। उन्होंने राजभाषा अधिकारी नवनीत वर्मा को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रोशन लाल यादव, वरिष्ठ मंडल आंकड़ा प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी नवनीत वर्मा, और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।इस जानकारी को जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles