Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

रायपुर में एक रात में दो दुकानों के ताले तोड़े, पर सामान को हाथ तक नहीं लगाया,चोरों की अजीबोगरीब हरकत से लोग दंग

$
0
0

रायपुर 23 अगस्त । पुलिस थाना रायपुर में दो किराना व्यापारी की दुकानों के शटर के ताले तोड़े. दूकान में गल्ले भी तो तोड़े लेकिन अंदर रखा सामान जस का तस था चोरों ने उन्हें छुआ तक नहीं रायपुर में इस घटना से लोग दंग हैं. सामान और दस्तावेज ज्यों के त्यों थे न कुछ सामान गायब हुआ, न कोई चोरी हुई. रायपुर निवासी सम्पत बंब एवम लाला झवर की दुकानों में घुसकर शटर, लॉक आदि तोड़े गये, लेकिन कुछ भी नहीं चुराया गया शुक्रवार सुबह व्यापारीयो ने देखा कि गेट शटर का ताला टूटा हुआ है उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिस पर रायपुर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. थानाधिकारी ने बताया कि व्यापारी जब अपने प्रतिष्ठान पर प्रतिदिन की तरह आए तो सबसे पहले ताला टूटा देखा. अंदर जाने पर देखा गया कि गल्ले के भी ताले टूटे हुए थे, लाॅकर और टेबल के ड्रॉअर भी क्षतिग्रस्त थे. सामान चारों ओर बिखरा हुआ था. लोगो ने बताया की चोरों का उद्देश्य क्या था, समझ नहीं आ रहा है रायपुर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles