
सूरौठ।स्मार्ट हलचल/सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी एसटी वर्ग के आरक्षण में कोटे में कोटा देने एवं क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के विरोध में किए गए भारत बंद के आह्वान का कस्बा सूरौठ में मिला जुला असर देखने को मिला। कस्बे के बस स्टैंड, जाटव बस्ती एवं मस्जिद के पास के बाजार जहां पूरी तरह बंद रहे वहीं मुख्य बाजार एवं स्टेशन रोड पर कुछ दुकानें बंद रही तथा कुछ दुकानें खुली रही। एससी एसटी वर्ग के लोगों ने सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आश्रम में सभा आयोजित की। इस दौरान एससी एसटी संयुक्त संघर्ष समिति ने सूरौठ नायब तहसीलदार संतोष कुमार गुप्ता को आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। अंबेडकर आश्रम में आयोजित सभा में एससी एसटी वर्ग के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण के वर्गीकरण एवं क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले को गलत बताते हुए केंद्र सरकार से इस फैसले को पलटने की मांग की। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार संतोष कुमार गुप्ता एवं सूरौठ थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने एससी एसटी वर्ग के लोगों से वार्ता की। नायब तहसीलदार गुप्ता को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपें गए ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध जताया गया। बंद के दौरान सूरौठ तहसील मुख्यालय पर पूरी तरह शांति रही।