Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

दोस्त के साथ भीमलत महादेव घूमने आए युवक की झरने में डूबने से मौत, शव की तलाश जारी

$
0
0

बिजोलिया । प्रसिद्ध भीमलत महादेव के झरने में शनिवार को एक युवक की झरने में फिसलकर नीचे गिरने से मौत हो गई । हादसे की सूचना पर बूंदी सदर थाना पुलिस के साथ एसडीआरएफ एवं सिविल डिफ़ेंस की टीम ने मौके पर पहुंच युवक की तलाश शुरू की । घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है , यहाँ युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था । युवक की पहचान मौके पर मिले कपड़े और दस्तावेज से हुई हैं। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई है।झरने में बहा युवक दीपू मीणा पुत्र बिरधी लाल मीणा निवासी लाखा की झोपड़ियां का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दीपू अहमदाबाद में नौकरी करता था , जहां से 2 दिन पहले ही राखी का त्यौहार बनाने घर लौटा था । शनिवार सुबह ही भीमलत दोस्तों के साथ घूमने गया था , जहां पैर फिसलने से हादसे का शिकार हो गया । देर शाम तक चले रेस्क्यू के बाद तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा , अंधेरा होने से शनिवार शाम रेस्क्यू बंद किया गया है आज सुबह 6 बजे से फिर से तलाश की जा रही है ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles