Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

आईजी ऑफिस में हुई जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों की बैठक

$
0
0

लेकसिटी में शांति और सौहार्द कायम रखने हुआ मंथन

शांति की राह पर चल पड़ी लेकसिटी

उदयपुर, 17 अगस्त। स्मार्ट हलचल/शहर में शुक्रवार को हुई घटना के बाद लेक सिटी में शांति और सौहार्द कायम रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजनों द्वारा लगातार अलग-अलग स्तरों पर बैठक करते हुए विचार मंथन किया जा रहा है और इसी का नतीजा है कि शनिवार को दिन भर लेकसिटी में शांति रही और किसी भी स्थान से किसी अप्रिय घटना का कोई समाचार नहीं मिला।

शनिवार शाम को आईजी ऑफिस में आईजी अजयपाल लांबा की अध्यक्षता में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों की एक बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल तथा एसपी योगेश गोयल की मौजूदगी में आयोजित बैठक में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, उपमहापौर पारस सिंघवी, समाजसेवी रवींद्र श्रीमाली, प्रमोद सामर, गजपाल सिंह राठौड़ आदि ने शहर में शांति व्यवस्था कायम रखबे की दिशा में विचार-मंथन किया। बैठक में समस्त जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों का एक स्वर में मानना था कि शांति की राह पर चल पड़ी लेकसिटी के निवासियों और यहां आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इस दिशा में सबको एकमत होकर साथ चलना पड़ेगा। सबका दायित्व है कि सोमवार को राखी पर्व को देखते हुए बाजार पहले की भांति पूरी तरह खुले रहे और किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलने दी ज़ाय। आईजी लांबा ने जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों के सहयोग से शहरवासियों द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने में किए गए सहयोग की सराहना की और आने वाले समय में इसी प्रकार से सहयोग-सामंजस्य की अपेक्षा की। कलक्टर अरविंद पोसवाल ने घायल छात्र को दी जा रही चिकित्सा और उसकी स्थिति के बारे में मौजूद लोगों को जानकारी देते हुए उसके जल्द रिकवर होने की उम्मीद व्यक्त की।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles